Coronavirus : China में सामने आए 31 New Positive Case, 4 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2020-03-30 890

There have been 31 new cases of corona virus in China, while the number of deaths has increased to 3,304 after four more deaths. Concerns have doubled since new cases of corona virus have surfaced in China. For those who are already battling the disease, the streak of worry can be seen clearly on their foreheads. On Sunday, 31 new cases related to Corona have been reported in the Chinese capital Beijing. Of these, there were 30 cases which came from abroad.

चीन में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार और मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,304 हो गई है.चीन में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद हर तरफ चिंताएं दोगुनी हो गई है। जो देश पहले ही इस बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है।बता दें चीन की राजधानी बीजिंग में रविवार को 31 नए मामले सामने आए हैं जो कोरोना से जुड़े हैं। इनमें 30 मामले ऐसे थे जो विदेशों से संक्रमित होकर आए

#Coronavirus #China #Beijing

Videos similaires